Prime Minister Narendra Modi will address the country at 8 pm tonight. PM Modi will address the country for the fifth time amid Corona crisis. In such a situation, there is speculation that PM can announce something to increase or remove the lockdown. Earlier on Monday, PM Modi spoke to the Chief Minister of all states. And now today we are going to address the country. In such a situation, the question arises that what is going on in the mind of PM Modi .. Although there are many speculations before PM Modi's address. But it is believed that there are five big things that PM Modi can talk about.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी पांचवीं बार देश को संबोधित करेंगे. ऐसे में इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम लॉकडाउन बढ़ाने या हटाने को लेकर कुछ ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले सोमवार को ही पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की थी. और अब आज देश को संबोधित करने वाले है. ऐसे में सवाल उठता है कि पीएम मोदी के मन में क्या चल रहा है.. हालांकि पीएम मोदी के संबोधन से पहले कई तरह के कयास लग रहे है. लेकिन माना जा रहा है कि मोटा-मोटी पांच बातें ऐसी हैं जिनपर पीएम मोदी बात कर सकते हैं.
#PMNarendraModi #CoronaCrisis #oneindiahindi